तेज रफ्तार बस हाईवे पर पलटी, 32 श्रमिक घायल – एक की हालत गंभीर

उधम सिंह नगर – राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में श्रमिकों से भरी एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट ही गई। हादसे में 32 श्रमिक घायल हो गए, जिनमें 14 को बाजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक श्रमिक की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है। हादसा शुक्रवार आधी रात करीब 12:30 बजे दोराहा पुलिस चौकी क्षेत्र के नया गांव मोड़ के पास हुआ, जब रैन ट्रैवल्स की बस (UP31 T 8246) अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई व पलट गई। बस लखीमपुर खीरी और पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) से श्रमिकों को लेकर हिमाचल प्रदेश को जा रही थी।

भीषण टक्कर, बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गया। घायलों में शामिल हैं:

  • रेनू पत्नी दिनेश कुमार
  • रमेश पुत्र राम प्रकाश
  • पवन पुत्र भारत
  • राजू पुत्र विश्वारन
  • मदनलाल पुत्र राम भरोसे
  • शरीफ पुत्र बाली मोहम्मद
  • रोहिणी पुत्र दया प्रकाश
  • मुन्नालाल पुत्र रामस्वरूप
  • कलामुद्दीन पुत्र लियाकत अली
  • विनोद पुत्र परमेश्वर
  • राहुल पुत्र शरवन
  • दानिश पुत्र शाहिद अली
  • नीलम पत्नी सतीश आदि।

स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने चलाया राहत कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही दोराहा, बाजपुर, सुल्तानपुर पट्टी, केलाखेड़ा, बरहैनी व बन्नाखेड़ा पुलिस चौकियों की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से राहत – बचाव कार्य शुरू किया गया। 3 एम्बुलेंसों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बाजपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है।

नींद की झपकी बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस चालक को नींद की झपकी आना बताया भी जा रहा है। पुलिस व परिवहन विभाग ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।