
हरकी पैड़ी पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे 10 युवक गिरफ्तार, ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत हुई कार्रवाई
हरिद्वार – पवित्र हरकी पैड़ी क्षेत्र में शराब के नशे में गंगा घाट पर हुड़दंग मचाने वाले 10 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन लगाम” के तहत की गई, जिसके अंतर्गत सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस एक्ट में जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि ये युवक गंगा तट पर अशांति फैला रहे थे और श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था के माहौल को बिगाड़ भी रहे थे। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सभी को हिरासत में भी लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- चेतन और दीपांशु – निवासी लाल कुआं, बादलपुर, जिला गाजियाबाद
- अक्षय कुमार, सनी, और अंकित कुमार – निवासीगण मुंडभर व सिसौली, थाना भोरा कला, मुजफ्फरनगर
- राहुल और रामू – निवासी ब्रह्मपुरी, हरिद्वार
- परविंदर – निवासी पीतपुर, लक्सर, हरिद्वार
- शुभम – निवासी शिवलोक कॉलोनी, रानीपुर, हरिद्वार
- विकास – पुत्र निरपाल, निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश
पुलिस ने जताई सख्ती
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि
गंगा घाटों की पवित्रता भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। “ऑपरेशन लगाम” जैसे अभियानों के जरिए धार्मिक स्थलों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास भी जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति गंगा घाटों पर नशे की हालत में हुड़दंग करता दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित भी करें।