पौड़ी में भारी बारिश से ढहा पुस्ता, मोटर मार्ग बाधित

लगातार हो रही बारिश ने पौड़ी जिले में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार देर शाम हुई भारी बरसात के चलते पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर नए बस अड्डे के पास बना पुस्ता अचानक ही ढह गया। देखते ही देखते भारी मलबा व पत्थर सड़क पर आ गए, जिससे मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया।

सौभाग्य से उस समय सड़क पर कोई वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

वार्ड सभासद सूरज बिष्ट ने बताया कि

यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। लगभग 3 से 4 साल पहले भी इसी स्थान पर पुस्ते का हिस्सा भारी बारिश में टूट चुका था। उस समय क्षेत्रवासियों ने विभाग से पक्कीकरण व स्थायी मरम्मत की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम ही नहीं उठाया गया।

पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन व मार्ग बाधित होने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे लोगों की दिक्कतें और खतरे दोनों ही बढ़ते जा रहे हैं।