क्रिसमस और न्यू ईयर पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, देहरादून-मसूरी के अस्पतालों में स्टाफ की छुट्टियों पर रोक

क्रिसमस, विंटर कार्निवाल व नए साल के दौरान देहरादून व मसूरी में बढ़ने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर भी है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ की अनावश्यक छुट्टियों पर रोक लगा दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के चलते सभी अस्पतालों को पूरी क्षमता से संचालित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। डॉक्टरों व कर्मचारियों को केवल अत्यंत आवश्यक होने पर ही छुट्टी दी जाएगी। साथ ही आपातकालीन सेवाओं के लिए अतिरिक्त डॉक्टर व स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से मसूरी के सरकारी अस्पतालों पर फोकस भी किया है। इमरजेंसी सेवाओं को सक्रिय रखने, ड्यूटी रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की तैनाती व मरीजों के लिए हीटर और कंबल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। विभाग का दावा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि त्योहारों का आनंद लेते हुए सावधानी बरतें और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।