हरिद्वार: घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या कर खुद की ली जान, वसंत कुंज कॉलोनी में सनसनी

हरिद्वार : कनखल थाना क्षेत्र की वसंत कुंज कॉलोनी आज (मंगलवार) सुबह उस वक्त दहशत में आ गई जब एक दंपती की मौत की खबर सामने आई। घरेलू विवाद के चलते पति ने पहले पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जहां से अहम साक्ष्य भी जुटाए गए। मृतकों की पहचान ऋषि व वर्षा के रूप में हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज भी दिया गया है।

घटना के बाद कॉलोनी में सन्नाटा व दहशत का माहौल भी है। आसपास के लोगों के मुताबिक, सोमवार देर रात दंपती के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला घरेलू कलह का ही प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की विस्तृत जांच भी कर रही है।

घटना ने एक बार फिर से घरेलू तनाव व मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को उजागर कर दिया है, जिन पर समय रहते ध्यान भी दिया जाना जरूरी है।