हरिद्वार में छात्रविहीन हुआ सरकारी स्कूल, चालू सत्र में पहली बार विद्यालय पर लगा ताला
पहाड़ों के बाद अब मैदानी जिलों में भी सरकारी स्कूल बच्चों के अभाव में बंद भी होने लगे हैं। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोलूवाला में छात्र संख्या शून्य होने पर स्कूल पर ताला ही लग गया है।
बताया गया कि चालू शिक्षा सत्र में बिहार से आए एक श्रमिक परिवार के 2 बच्चे ही इस स्कूल में पढ़ रहे थे। परिवार के 3 महीने पहले वापस बिहार लौटने के बाद बच्चों ने भी नाम ही कटवा लिया, जिससे स्कूल पूरी तरह छात्र विहीन ही हो गया। इसके बाद उप शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विद्यालय को बंद ही कर दिया गया।
स्कूल में तैनात दोनों सहायक अध्यापकों को 31 मार्च 2026 तक नवोदय नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अटैच भी किया गया है। वहीं विद्यालय को स्थायी रूप से बंद करने के लिए प्रस्ताव मांगा भी गया है। माना जा रहा है कि यह हरिद्वार जनपद का पहला सरकारी स्कूल है, जिसे चालू सत्र में छात्र संख्या शून्य होने के कारण बंद भी किया गया है।