हल्द्वानी: महिला योग प्रशिक्षक हत्याकांड में उबाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र स्थित जेकेपुरम कॉलोनी में किराए पर रह रही महिला योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की हत्या के मामले ने अब पूरे शहर में आक्रोश फैला दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है—ज्योति की मौत दम घुटने व सिर पर गहरी चोट लगने से ही हुई, साथ ही उनके सीने पर भी चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने गला घोंटकर उनकी हत्या भी की।
मामले में पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति मास्क लगाकर ज्योति के कमरे से निकलते हुए भी दिखाई दिया है। एसओजी व पुलिस की 2 टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश भी दे रही हैं, लेकिन योगा सेंटर से जुड़े दोनों आरोपी भाई अब तक फरार ही हैं।
गौरतलब है कि 30 जुलाई को हुई इस हत्या के बाद से हल्द्वानी में विभिन्न संगठन व महिला समूह लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बीते दिन महिला संगठनों ने एसडीएम कोर्ट तक मार्च निकालकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, महिलाएं व बच्चे असुरक्षित हैं।
प्रदर्शनकारियों ने गौलापार में हुई 10 वर्षीय बच्चे की दिनदहाड़े हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिलती, पीड़ित परिवार को न्याय ही नहीं मिलेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और भी तेज होगा।
मृतक ज्योति की मां ने भी पुलिस से गुहार लगाई है कि 30 जुलाई को उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन आरोपी योगा सेंटर के मालिक अब तक फरार ही हैं। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग भी की।
वहीं, शहर के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष भी है और वे आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग भी कर रहे हैं।