खटीमा में भव्य छठ महोत्सव आज, मुख्यमंत्री धामी होंगे मुख्य अतिथि
खटीमा। पूर्वांचल सेवा समिति की ओर से सोमवार को रेलवे पार्क स्थित छठ घाट पर भव्य छठ महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भी होंगे।
पिछले 35 वर्षों से खटीमा में मनाए जा रहे इस महापर्व की सभी तैयारियां पूरी भी कर ली गई हैं। नगर पालिका द्वारा घाट की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। श्रद्धालु महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सोमवार शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी व मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन भी करेंगी।
सोमवार रात को पूर्वांचल के कलाकारों व स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
29 अक्टूबर को खटीमा में सामूहिक निकाह
इस्लामिक सामाजिक संस्था तंजीम उल्मा-ए-अहले सुन्नत 29 अक्टूबर को खटीमा में 8 निर्धन जोड़ों का सामूहिक निकाह कराएगी। संस्था द्वारा नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी उपहार व दावत का प्रबंध भी किया गया है।