दिल्ली रैली के बाद पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

दिल्ली में कांग्रेस की रैली में शामिल होने के बाद उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तबीयत भी बिगड़ गई। सांस संबंधी दिक्कत होने पर उन्हें देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित अरिहंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने नेबुलाइजर देकर उपचार भी किया। हालत में सुधार के बाद उन्हें शाम को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बढ़े प्रदूषण के कारण हरक सिंह रावत को श्वसन संबंधी समस्या भी हुई और छाती में कफ जमा हो गया। रैली से लौटने के बाद उनकी तबीयत लगातार ही खराब हो रही थी, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा।

उधर, दिल्ली के साथ-साथ देहरादून में भी वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ भी रही है। राजधानी देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स हाल के दिनों में चिंताजनक स्तर पर दर्ज भी किया गया है, जिससे आम लोगों और पर्यटकों की चिंता भी बढ़ गई है।