डालनवाला में घर में लगी आग, समय रहते काबू पाकर बड़ी दुर्घटना टाली
देहरादून: आज सोमवार सुबह 9:12 बजे थाना डालनवाला के 10-D कर्जन रोड पर एक घर में आग लगने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची FS यूनिट ने पाया कि आग काफी विकराल हो चुकी थी और घर के सामान में तेजी से फैल भी रही थी।
FS यूनिट द्वारा MFE (मोबाइल फायर एक्सटिंग्विशर) से पंपिंग करके हौज रील के माध्यम से आग पर काबू भी पाया गया। फायर सर्विस ने तुरंत किचन में रखे LPG सिलिंडर को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया और आग को अन्य कमरों और आसपास के घरों में फैलने से रोका, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कमरे में रखा सामान जैसे बेड, कुलर, पंखा और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए।
एफएस यूनिट की टीम में DVR सुनील रावत, FM सुदेश गिरी, और WFM सबीना व कल्पना शामिल थे।