जल संस्थान के जलकल स्टोर में आग, प्लास्टिक पाइप जले
उत्तरकाशी: भटवाड़ी रोड पर गोफियारा के पास स्थित जल संस्थान विभाग के जलकल स्टोर में अचानक ही आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम को तत्काल मौके पर भी भेजा गया।
फायर सर्विस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू भी पा लिया। इस घटना में जलकल स्टोर में रखे प्लास्टिक पाइप जलकर नष्ट भी हो गए, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है।