उत्तराखंड में संक्रमण की दोहरी दस्तक: कोरोना और डेंगू के नए मामले बढ़ा रहे चिंता

उत्तराखंड में कोरोना और डेंगू के नए मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस व डेंगू संक्रमण के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं, जबकि डेंगू के 3 नए मामले सामने आए हैं।

देहरादून और उत्तरकाशी में कोरोना के नए केस

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि

कोरोना के 4 नए मामलों में 2 मरीज देहरादून व 2 उत्तरकाशी जिले से हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 74 हो गई है, जिनमें से 6 केस एक्टिव हैं।
इनमें से 4 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 2 को कैलाश अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। हालांकि, डॉ. कुमार ने कहा कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डेंगू के तीन नए मरीज, 74 घरों में मिला लार्वा

उधर, डेंगू को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। जिले में डेंगू के 3 नए मरीज मिले हैं जिन्हें श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल व ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या अब 141 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि

74 घरों में डेंगू वायरस का लार्वा मिला है, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट मोड पर भी रखा गया है।
डेंगू नियंत्रण के लिए लार्वा साइडर का छिड़काव व फॉगिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है।

विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, साफ-सफाई बनाए रखने व मच्छरों से बचाव के लिए उपाय अपनाने की अपील भी की है। साथ ही, हल्के लक्षणों पर भी तुरंत जांच कराने की सलाह भी दी गई है।