डिंपल उत्तराखंड की बेटी, मौलाना की अश्लील टिप्पणी असहनीय: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का तीखा बयान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जताई कड़ी आपत्ति, मौलाना से की सार्वजनिक माफी की मांग

देहरादून – सपा सांसद डिंपल यादव पर टीवी डिबेट के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने इस बयान को न केवल एक महिला सांसद बल्कि समूची मातृ शक्ति का अपमान भी करार दिया है।

भट्ट ने कहा कि टीवी डिबेट में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा संसद परिसर स्थित मस्जिद में बैठक के दौरान डिंपल यादव की वेशभूषा को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी बेहद निंदनीय व शर्मनाक है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर एक महिला की ड्रेस पर इस तरह की अश्लील टिप्पणी करना क्या किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य भी हो सकता है?

भट्ट ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मुस्लिम वोटों के लालच में वे एक महिला सांसद के अपमान पर भी मौन ही साधे हुए हैं, जो और भी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता इस तरह के शब्दों को बर्दाश्त ही नहीं करेगी और इसका जवाब जनतंत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि मौलाना साजिद रशीदी अपने बयान के लिए तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगें। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार ही नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी धर्म, पद या राजनीतिक विचारधारा से ही जुड़ा हो।

भट्ट ने चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो भाजपा इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक भी उठाएगी।