पौड़ी गढ़वाल में पैठाणी राहु मंदिर का विकास कार्य शुरू
पौड़ी गढ़वाल के थैलीसैंण ब्लॉक में स्थित पैठाणी राहु मंदिर का सौंदर्यीकरण व विकास कार्य भी शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 1.90 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित योजना के लिए भूमि पूजन कर शुभारंभ भी किया।
मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि इस पहल से श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र में पर्यटन सर्किट विकसित भी होगा। राहु मंदिर में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग राहु दोष निवारण के लिए आते भी हैं। मंदिर में भगवान शिव के साथ राहु की पूजा होती है और श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां की विधिपूर्वक पूजा से राहु दोष भी शांत होता है।
मंदिर परिसर में धर्मशाला, पार्किंग व अन्य सुविधाओं के विकास की योजना भी चल रही है। पैठाणी राहु मंदिर अब उत्तर भारत में राहु देव को समर्पित प्रमुख धार्मिक केंद्र भी बन चुका है और श्रद्धालुओं के बीच इसकी लोकप्रियता लगातार ही बढ़ रही है।