Dengue : उत्तराखंड प्रदेश में पिछले 5 सालों में इस साल अब तक सबसे अधिक (12) मौतें I

उत्तराखंड प्रदेश में पिछले 5 सालों में इस साल अब तक सबसे अधिक (12) मौतें हुई हैं। इसमें (11) मौतें अकेले सिर्फ देहरादून में हुई हैं। जिले में अब तक डेंगू के सबसे अधिक 589 मरीज मिले हैं। वर्ष 2019 में प्रदेश में डेंगू तेजी से फैला था और कुल 8 मरीजों की मौत हुई थी ।

 

प्रदेश में अभी तक 7 जिलों में डेंगू ने दस्तक दी है। जबकि 6 पर्वतीय जिलों में डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक किसी संक्रमण रोग के 3 साल के बाद प्रकोप बढ़ने की संभावना रहती है । डेंगू का संक्रमण काल नवंबर- दिसंबर रहता है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिशानिर्देश के बाद फॉगिंग और लार्वा नष्ट करने के लिए विभागों ने कसरत तेज की है ।

 

प्रदेश में वर्ष वार डेंगू रोगियों की स्थिति

वर्ष डेंगू मामले  मौतें
2018 591 02
2019 10622 08
2020 76 01
2021 738 02
2022
2023 (अब तक) 1005 12