हिंदू राष्ट्र और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग, लोक गायिका कवि सिंह ने हरकी पैड़ी से शुरू की पदयात्रा
भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर लोक गायिका कवि सिंह ने बीते मंगलवार को हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर पदयात्रा की शुरुआत भी की। इसके बाद उन्होंने मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया व हरिद्वार से मथुरा के लिए रवाना हुईं। इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक सहित बड़ी संख्या में संत व समर्थक मौजूद रहे।
कवि सिंह ने कहा कि हिंदू राष्ट्र व गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए समाज, विशेषकर हिंदू युवाओं को आगे भी आना होगा। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा 25 दिनों तक चलेगी, जिसमें वे हरिद्वार से मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक पैदल यात्रा भी करेंगी। यात्रा के समापन पर भगवान श्रीकृष्ण को गंगाजल अर्पित भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा जिस आधार पर हुआ, उसी आधार पर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित भी किया जाना चाहिए। इसके साथ ही गाय को राष्ट्रमाता, हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने, स्कूल-कॉलेजों में वैदिक व सनातन धर्म ग्रंथों को पढ़ाने और हिंदू धार्मिक स्थलों पर मांस-मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कवि सिंह की पदयात्रा समाज में व्यापक जनजागरण का कार्य भी करेगी। उन्होंने कहा कि अखाड़े के कार्यकर्ता हरिद्वार से मथुरा तक यात्रा में पूरा सहयोग करेंगे और जगह-जगह स्वागत के साथ सरकार का ध्यान आकर्षित भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लोक गायिका कवि सिंह सनातनी व देशभक्ति गीतों के लिए जानी जाती हैं। इससे पहले भी वे हरिद्वार से कन्याकुमारी तक पदयात्रा भी निकाल चुकी हैं। इस बार 25 दिवसीय पदयात्रा का समापन वृंदावन में ही होगा।