देहरादून : पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून : कोतवाली पटेलनगर में 11 मार्च 2025 को पीड़िता द्वारा दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पटेलनगर में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया I
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने मामले की त्वरित जांच के निर्देश भी दिए थे। पुलिस अधीक्षक विकासनगर रेनू लोहानी के पर्यवेक्षण में विवेचक ने मामले की जांच शुरू की और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त असलम को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।