देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा तीन दिन से बंद, यात्रियों में हड़कंप
देहरादून – देहरादून से पिथौरागढ़ जाने वाली हवाई सेवा पिछले 3 दिनों से बंद है, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नैनीसैनी हवाई अड्डे पर विमान का इंतजार कर रहे 120 यात्रियों को अचानक टिकट कैंसिल होने का मैसेज मिला, जिससे वे खुद को ठगा हुआ भी महसूस कर रहे हैं।
यात्रियों का आरोप है कि 25 फरवरी तक विमान सेवा रद्द रहने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें शक है कि फ्लाई बिग कंपनी ने अधिक मुनाफे के लिए प्रयागराज रूट पर फ्लाइट शुरू कर दी है।
फ्लाई बिग कंपनी द्वारा हवाई सेवा संचालन
फ्लाई बिग कंपनी देहरादून-पिथौरागढ़ रूट पर 22 सीटर विमान का संचालन करती है, जिसमें प्रतिदिन 30 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। लेकिन पिछले 3 दिनों से नैनीसैनी एयरपोर्ट पर कोई विमान नहीं पहुंचा। बुकिंग कर चुके यात्रियों को टिकट रद्द होने का मैसेज भेजकर औपचारिकता निभाई गई है।
कंपनी के पास 3 विमान हैं, जिनमें से 1 विमान देहरादून-पिथौरागढ़ रूट पर और बाकी 2 विमान अन्य प्रदेशों में संचालित हो रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि एक विमान में खराबी आने के बाद कंपनी ने उत्तराखंड के यात्रियों को नजरअंदाज करते हुए विमान को अन्य प्रदेशों में भेज दिया, जिसके कारण यात्रियों को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है।
बुकिंग साइट भी बंद
इसके अलावा, फ्लाई बिग कंपनी की बुकिंग साइट पिछले 25 दिनों से बंद पड़ी है। कई दिन से इसकी मरम्मत को लेकर दावे किए जा रहे थे, लेकिन साइट ठीक नहीं हो पाई। यात्रियों ने किसी तरह नैनीसैनी और ज्योलीग्रांट एयरपोर्ट पर जाकर ऑफलाइन बुकिंग की, लेकिन अब विमान सेवा रद्द होने से उनकी उम्मीदें ही टूट गई हैं।
स्थानीय प्रशासन का बयान
नैनीसैनी एयरपोर्ट के मैनेजर अमर चकमा ने बताया कि फिलहाल विमान सेवा बंद है और यात्रियों की बुकिंग कैंसिल हो रही हैं, लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती। उत्तराखंड सरकार के दायित्वधारी गणेश भंडारी ने कहा कि पिथौरागढ़ आने वाले विमान को अन्यत्र भेजना गलत है, क्योंकि यह सेवा सीमांत क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर शासन से बातचीत की जाएगी।
यात्रियों की मांग
यात्री अब फ्लाई बिग कंपनी से हवाई सेवा पुनः शुरू करने और उनके बुकिंग को लेकर उचित समाधान की उम्मीद भी कर रहे हैं।