देहरादून–गौचर के बीच हेली सेवा 6 दिसंबर से शुरू, रोज़ाना दो उड़ानें
उड़ान योजना के तहत देहरादून से गौचर के बीच हेरिटेज एविएशन की नई हेली सेवा 6 दिसंबर से शुरू भी होने जा रही है। 6 सीटों वाले हेलिकॉप्टर से संचालित होने वाली इस सेवा की टिकट बुकिंग शुरू भी कर दी गई है, जबकि यात्रियों की सुविधा के लिए रोज़ाना दो-दो फ्लाइटें भी चलाई जाएंगी।
नए रूट के अनुसार हेलिकॉप्टर देहरादून से नई टिहरी, फिर टिहरी से श्रीनगर व श्रीनगर से गौचर तक उड़ान भरेगा। वापसी में वही रूट श्रीनगर व टिहरी होते हुए देहरादून तक भी रहेगा।
पहली फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी, जबकि गौचर से सुबह 11 बजे उड़ान भी भरेगी। दूसरी उड़ान देहरादून से दोपहर 2:30 बजे टिहरी के लिए उड़ान भी करेगी। गौचर से दोपहर 3 बजे चलने वाली दूसरी फ्लाइट श्रीनगर व टिहरी होते हुए शाम 3:45 बजे देहरादून पहुंचेगी।
नई हेली सेवा पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही को आसान बनाएगी और स्थानीय लोगों व पर्यटकों को बड़ी राहत देने की उम्मीद है।