देहरादून सहकारी समितियों के चुनाव परिणाम घोषित, कई वार्डों में कड़ी टक्कर
देहरादून। जिले की 39 सहकारी समितियों के 30 वार्डों में संचालक पदों के लिए बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न भी हुआ। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले मतदान के बाद देर रात तक मतगणना भी जारी रही और क्रमशः परिणाम सामने आते रहे। अब प्रशासन गुरुवार को सभापति और उपसभापति के चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी करेगा।
घोषित परिणामों के अनुसार, वार्ड-4 नकारौंदा में उमा पांडेय ने 58 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी विमला जोशी को मात्र 15 मत भी मिले।
वार्ड-6 बालावाला प्रथम में रुकमणि देवी ने 165 मतों के साथ स्पष्ट बढ़त बनाई। उनके सामने बीर सिंह को 61 वोट ही मिले।
वार्ड-7 बालावाला द्वितीय में विकास रावत 89 मतों के साथ विजयी रहे, जबकि अरुण कुमार को 70 वोट भी मिले।
वार्ड-9 मियांवाला द्वितीय में उत्तम कुमार को 37 और विजय सिंह को 32 मत भी प्राप्त हुए।
वार्ड-6 माजरा से विपिन चौहान और वार्ड-11 हरभजवाला से जयप्रकाश यादव विजयी भी रहे।
कुल 39 समितियों में सभापति और उपसभापति के चयन के साथ ही अन्य समितियों के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव भी गुरुवार को भी कराया जाएगा।