डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव

राजधानी देहरादून में आज मंगलवार को सैकड़ों डीएलएड प्रशिक्षु नौकरी की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास पर घेराव करने पहुंचे। हालांकि, मंत्री के आवास से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर इन प्रदर्शनकारी प्रशिक्षुओं को रोक दिया।

यह सभी डीएलएड प्रशिक्षु लंबे समय से प्रदेश में नौकरी की मांग कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से यहां पहुंचे इन प्रशिक्षुओं का आरोप है कि शिक्षा मंत्री ने कई बार भर्ती का वादा किया था, लेकिन अब तक भर्ती प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि प्रदेश में हजारों शिक्षक पद खाली पड़े हैं, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती, तो वे पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन भी करेंगे।