सीएम धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, देहरादून में एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच बनाए रखने का अनुरोध

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देहरादून स्थित एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच को यथावत बनाए रखने का अनुरोध भी किया।

सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में यह ब्रांच लंबे समय से बिना किसी व्यवधान के संचालित हो रही है और प्रदेश की सामरिक स्थिति को देखते हुए इसका यहां बने रहना बेहद आवश्यक भी है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की सीमाएं चीन व नेपाल से लगने के साथ ही यहां सेना और सुरक्षा बलों के कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान भी मौजूद हैं, ऐसे में देहरादून का सामरिक महत्व और भी बढ़ जाता है।

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से ग्वालदम-नंदकेसरी-थराली-देवाल-मुन्दोली-वाण मोटर मार्ग के रखरखाव का कार्य आगे भी उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को ही सौंपे रखने का अनुरोध भी किया। यह मार्ग साल 2026 में प्रस्तावित विश्वप्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का प्रमुख रूट है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था से जुड़े इस आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए मार्ग का रखरखाव स्थानीय स्तर पर ही होना भी चाहिए। स्थानीय परिस्थितियों और त्वरित कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग सबसे उपयुक्त है, जिससे यात्रा व स्थानीय आवागमन दोनों में सुविधा भी रहेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री धामी को सभी बिंदुओं पर सकारात्मक विचार का आश्वासन भी दिया।