रेलवे भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़, एक सॉल्वर गिरफ्तार
देहरादून। रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह की एक बड़ी करतूत सामने आई है। मंगलवार को पटेल नगर थाना क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध सॉल्वर को रंगे हाथों भी पकड़ लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी के तार हरियाणा से जुड़े हुए भी हैं।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए पटेल नगर थाना ले जाया गया, जहां देर रात तक उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया। पुलिस उससे गिरोह के बाकि सदस्यों व नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।
जांच अधिकारियों ने आशंका जताई है कि नकल माफिया प्रश्नपत्र व उत्तरों की अदला-बदली के लिए किसी निजी मैसेजिंग एप का उपयोग कर रहे थे। सीओ सदर अंकित कंडारी ने बताया कि मामला शुरुआती चरण में है और आरोपी से जुड़े सभी लिंक भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में भी जुटी है।