HAWK EYE निगरानी में होगी चार धाम यात्रा, SSP देहरादून ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

देहरादून : चार धाम यात्रा के मद्देनज़र देहरादून पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक निगरानी तकनीकों से लैस कर दिया है। SSP देहरादून ने ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

यात्रा मार्ग पर ड्रोन और CCTV कैमरों के जरिए 24×7 निगरानी की जाएगी, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फ्लेक्स बोर्ड, पुलिस हेल्प डेस्क और चार धाम ट्रैफिक चीता मोबाइल की तैनाती की जाएगी। अनावश्यक पार्किंग पर ड्रोन से चालान की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

SSP ने निर्देश दिए कि सभी पार्किंग स्थलों पर बिजली, पानी और सूचना बोर्ड जैसी बुनियादी सुविधाएं समय पर पूरी हों। रजिस्ट्रेशन ऑफिस और कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया और सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।