हल्द्वानी में लोहड़ी पर हर्ष फायरिंग, आरोपी जसमीत सिंह गिरफ्तार
हल्द्वानी: लोहड़ी पर्व के दौरान पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करने वाला एक शख्स पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपी जसमीत सिंह, निवासी हल्द्वानी, के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। आरोपी के कब्जे से फायरिंग में प्रयुक्त रिवॉल्वर भी बरामद की गई।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर शस्त्रों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग गंभीर अपराध भी है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा ही नहीं जाएगा।