31 मार्च तक सभी राशन गोदामों में लगेंगे धर्म कांटे: रेखा आर्या

देहरादून: खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के सभी 193 राशन गोदामों में 31 मार्च तक धर्म कांटे लगाने का सख्त आदेश भी दिया है। यह निर्णय राशन में घटतौली की शिकायतों के बाद ही लिया गया है।

मंत्री ने अधिकारियों व राशन डीलर एसोसिएशन के साथ बैठक में लंबित समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि यदि अगले वित्तीय वर्ष में कोई भी राशन डीलर को कम राशन दिया गया, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पीवीसी कार्ड की देरी को लेकर जिला पूर्ति अधिकारियों को कार्ड प्रिंटिंग मशीन खरीदने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि पात्रों को 10 दिन के भीतर कार्ड भी मिल सके।

बैठक में राशन डीलरों को लाभांश और भाड़े का जल्द भुगतान करने के भी निर्देश दिए गए। मंत्री ने महिला सशक्तिकरण के तहत राशन डीलरशिप में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की योजना पर तेजी से कार्रवाई करने की बात भी कही।

बैठक में राइस मिल मालिकों से मंडी शुल्क के मुद्दे पर चर्चा के दौरान मंत्री ने जूनियर अधिकारियों को बैठक से बाहर भेज दिया, यह देखकर कि सचिव स्तर के अधिकारी ही नहीं थे।