फ्लैट की पूरी रकम लेकर फरार बिल्डर, हिलॉक्स परियोजना के 10 खरीदार रेरा पहुंचे

देहरादून | रियल एस्टेट विवाद

राजपुर स्थित शाश्वत गर्ग की हिलॉक्स आवासीय परियोजना के 10 खरीदारों ने रेरा में शिकायत भी दर्ज कराई है। आरोप है कि बिल्डर ने फ्लैट की पूरी रकम वसूलने के बावजूद खरीदारों के पक्ष में रजिस्ट्री ही नहीं की। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि रजिस्ट्री से पहले ही शाश्वत गर्ग पत्नी सहित देहरादून से ही फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि शाश्वत गर्ग पिछले वर्ष 16 अक्टूबर को हापुड़ स्थित अपनी ससुराल गया था, जिसके बाद परिवार समेत ही गायब हो गया। देहरादून में उसकी दो आवासीय परियोजनाएं हैं—एक राजपुर की हिलॉक्स व दूसरी रायपुर के थानो क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजना। गर्ग के फरार होने के बाद रायपुर परियोजना को लेकर रेरा में शिकायतें भी दर्ज हुई थीं, जिसके बाद रेरा ने उस परियोजना की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाते हुए उसे फ्रीज भी कर दिया था।

अब हिलॉक्स परियोजना के भी 10 खरीदारों ने रेरा का रुख भी किया है। परियोजना का बड़ा हिस्सा भी पूरा हो चुका है और कई लोग वहां रह भी रहे हैं, लेकिन कुछ खरीदारों को पूरी रकम चुकाने के बावजूद रजिस्ट्री ही नहीं मिली। रेरा ने सभी शिकायतें दर्ज कर अलग-अलग तारीखों पर सुनवाई भी तय कर दी है।

रेरा सदस्य नरेश मठपाल ने बताया कि

मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और समय-समय पर सुनवाई भी होगी।

उधर, हिलॉक्स परियोजना के एक खरीदार की शिकायत पर पुलिस पहले ही एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है। इसी आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है। रेरा पूरे प्रकरण पर लगातार नजर बनाए हुए भी है।