Breaking News : राजधानी देहरादून के साहसत्रधारा रोड पर भीषण एक्सीसेंड्ट दो स्कूटी समेत कार आई चपेट में चालक मौके से फरार I
उत्तराखंड : राजधानी देहरादून के सहस्त्र धारा रोड पर भीषण एक्सीडेंट । प्रजल स्कूल के निकट सरिया से लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और इस ट्रक की चपेट में 2 स्कूटी आ गई है जो की पूरी तरह तहस नहस हो गई है और सरिए से लदे ट्रक की चपेट में एक ब्रेजा कार भी आ गई
मार्ग पर बुरी तरह भीषण जाम लग गया है। सरिया से लदा ट्रक दूसरे ट्रक को टक्कर मारते हुए मुख्य मार्ग पर ही रुक गया फिलहाल वाहन चालक परिचालक मौके से फरार हो गया I पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है I