बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पहुंचीं नैनीताल, बचपन की यादों में खोईं — मां नयना देवी मंदिर में की पूजा, झील में नौकायन का लिया आनंद

नैनीताल। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला रविवार को अपने परिवार के साथ कुमाऊं दौरे पर नैनीताल में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मां नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की व नैनी झील में नौकायन का आनंद भी उठाया। उर्वशी ने कहा कि नैनीताल उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि उनका बचपन इसी शहर की खूबसूरत वादियों में भी बीता है।

उन्होंने बताया कि नैनीताल उनका ननिहाल है और उनकी मां का जन्म भी यहीं पर हुआ था। उर्वशी ने कहा कि उन्हें यहां की झील, मालरोड की सैर व तिब्बती बाजार के मोमो बचपन से प्रिय हैं। अभिनेत्री ने कहा कि “नैनीताल दुनिया के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। अगर मौका मिला तो यहां फिल्मों की शूटिंग जरूर ही करूंगी।”

उर्वशी की नैनीताल यात्रा की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अभिनेत्री के आगमन पर उनके प्रशंसकों की भीड़ भी देखने को मिली।