कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, मनवीर सिंह चौहान बोले—‘संविधान खतरे में नहीं, कांग्रेस अपने अस्तित्व पर संकट से घबराई’
देहरादून। कांग्रेस द्वारा संविधान पर खतरे के आरोप लगाए जाने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा भी गई है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की असली चिंता संविधान नहीं, बल्कि अपने अस्तित्व को ही बचाना है। इसी बेचैनी में वह मन्नगढ़ंत आरोपों के सहारे माहौल बनाने की कोशिश भी कर रही है।
चौहान ने कहा कि देश का संविधान “राष्ट्र की आत्मा” है और इसमें बदलाव संभव ही नहीं है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश से लेकर कई शिक्षाविद् व कानूनी विशेषज्ञ भी साफ कर चुके हैं कि संविधान में न कोई खतरा है और न ही किसी प्रकार का संशोधन मुमकिन भी है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास फैलाकर जनता को भ्रमित करने की रणनीति भी अपना रही है।
उन्होंने कांग्रेस पर वोटिंग को लेकर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर वह वोट चोरी का आरोप भी लगा रही है, जबकि दूसरी ओर ESIR के विरोध में खड़ी है। उनका कहना है कि कांग्रेस ऐसा घुसपैठ के आरोपियों को बचाने के लिए कर रही है, क्योंकि वही उसका “कैडर वोट” हैं। बिहार चुनाव में कांग्रेस की “असलियत” सामने आ चुकी है, और अब वह ESIR का विरोध कर अपनी राजनीति बचाने में ही लगी है।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस अपने शीर्ष नेताओं पर चल रहे मुकदमों से परेशान है और इसी कारण दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह करने की कोशिश भी कर रही है। चौहान ने दावा किया कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संस्कृति व धर्म के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों से कांग्रेस विचलित है, और यही उसकी बेचैनी का कारण भी है।
उन्होंने विश्वास जताया कि जनता कांग्रेस के आरोपों और विरोध की सच्चाई को समझती है और आने वाले चुनावों में उसका जवाब भी जरूर देगी।