राजपुर में भाजपा नेता के फ्लैट पर एएनटीएफ की छापेमारी, बिना अनुमति चल रही थी देर रात पार्टी
देहरादून। राजपुर क्षेत्र में देर रात पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बीजेपी नेता के फ्लैट पर छापामारी की। पुलिस के अनुसार, यहां बिना अनुमति देर रात तक पार्टी चल रही थी और मौके पर मौजूद 11 लोगों को मेडिकल जांच के लिए भी ले जाया गया। हालांकि मादक पदार्थों का सेवन सामने नहीं आया, लेकिन इलाके की शांति भंग करने पर सभी का पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किया गया।
यह फ्लैट साईं मंदिर के पास स्थित है, जिसे होम स्टे के रूप में संचालित भी किया जाता है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वीकेंड पर बिना अनुमति देर रात तक पार्टियों व आयोजनों पर रोक है। उसी क्रम में एएनटीएफ की टीम ने ये कार्रवाई की।
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि देहरादून के सभी होम स्टे, गेस्ट हाउस, क्लब व प्रतिष्ठानों में बिना अनुमति देर रात तक किसी भी तरह की पार्टी या कार्यक्रम होने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।