देहरादून में हादसा: तेज रफ्तार ट्रक कार शोरूम में घुसा, कई वाहन क्षतिग्रस्त
देहरादून। मोहब्बेवाला क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक ही अनियंत्रित होकर कार शोरूम की बाउंड्री तोड़ते हुए अंदर ही जा घुसा। घटना में शोरूम में खड़ी कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
गनीमत रही कि हादसे के समय शोरूम बंद था और अंदर कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं था। वरना बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है।