उत्तराखंड में चलेगा एनीमिया और टीबी मुक्त अभियान: डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून: उत्तराखंड को 2025 तक एनीमिया और टीबी मुक्त बनाने के लिए एक सघन जनजागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान में विद्यालयी और उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षक-छात्रों की अहम भूमिका भी होगी। सभी राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षक और विभागीय अधिकारी टीबी मरीजों को गोद लेकर उनका उपचार भी करेंगे।

विद्यालयी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि एनीमिया और टीबी के खिलाफ जनजागरूकता के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में गोष्ठियों व कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा।

इससे पहले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य में टीबी मुक्त अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है, जिसमें 14,000 टीबी मरीजों को गोद भी लिया गया है। राज्य सरकार का लक्ष्य 2025 तक पूरे प्रदेश को एनीमिया और टीबी मुक्त बनाना भी है।