Almora News: उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यटन स्थलों का प्रचार करेगा किताब कौतिक आयोजन।

द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में एक से तीन सितंबर तक आयोजित होने वाले किताब कौतिक आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के साथ हर आयु वर्ग के लोगों में अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किताब कौतिक का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यटक स्थलों का प्रचार-प्रसार होगा।

सोमवार को किताब कौतिक की तैयारी के लिए विपिन त्रिपाठी विचार मंच ने एक बैठक की। मंच के अध्यक्ष केपीएस अधिकारी ने कहा कि जिले में पहली बार किताब कौतिक का आयोजन किया जा रहा है जो प्रदेश के शिल्पी कहे जाने वाले विपिन त्रिपाठी को समर्पित होगा। कौतिक में 60 प्रकाशकों की करीब 60000 पुस्तकों को शामिल किया जाएगा।

स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल, नेचर वॉक, पक्षी अवलोकन, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विज्ञान कोना, दूरबीनों से तारा अवलोकन और प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बातचीत कौतिक का मुख्य आकर्षण केन्द्र होगा। विद्यार्थियों की क्विज, कविता वाचन, ऐंपण, चित्रकारी प्रतियोगिताएं होंगी। बैठक में बहादुर सिंह बिष्ट, पुष्पेश त्रिपाठी, अनिल चौधरी, लक्ष्मी चंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।