पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर लगा ब्रेक, 77 यात्रियों का पंजीकरण रद्द

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों के वीजा पर अब रोक लगा दी है। इसका सीधा असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है, जहां इस बार पाकिस्तान से यात्रा पर आने वाले 77 हिंदू श्रद्धालुओं का सपना अधूरा ही रह गया है। अब ये यात्री चारधाम यात्रा में शामिल ही नहीं हो सकेंगे।

30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए अब तक 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया है, जिनमें 24,729 यात्री विदेशी भी हैं। इनमें सबसे ज़्यादा पंजीकरण अमेरिका, नेपाल व मलेशिया से किए गए हैं।

पर्यटन विभाग के मुताबिक पाकिस्तान से कुल 77 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण भी कराया था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से वीजा देने पर रोक लगाने के साथ भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने के निर्देश भी दिए हैं। इसके चलते अब पाकिस्तानी यात्रियों को चारधाम यात्रा में शामिल होने की अनुमति ही नहीं मिलेगी।

हालांकि, अन्य देशों से आने वाले श्रद्धालु पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार चारधाम यात्रा में हिस्सा भी ले सकेंगे।

चारधाम यात्रा के लिए विदेशी श्रद्धालुओं के पंजीकरण का ब्योरा इस प्रकार है:

  • केदारनाथ – 9,409
  • बदरीनाथ – 7,044
  • गंगोत्री – 4,233
  • यमुनोत्री – 3,845
  • हेमकुंड साहिब – 198

पर्यटन विभाग का कहना है कि अब तक लगभग 100 देशों के श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है, जिससे इस बार की चारधाम यात्रा रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। लेकिन पाकिस्तानी श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा फिलहाल अधूरी ही रह गई है।