17 महीने बाद दून पुलिस ने दबोचा फरार जानलेवा हमले का आरोपी
देहरादून: प्रेमनगर में 2023 में हुए जानलेवा हमले के आरोपी आदित्य उर्फ सोनू कुमार सिंह को 17 महीने बाद दून पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी पर अंकित कुमार पर हाकी डंडे और धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप था, जिससे उसे गंभीर चोटें भी आई थीं।
29 सितंबर 2023 को दर्ज इस घटना में पुलिस ने पहले ही 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। पुलिस को इस मामले में नई जानकारी उस समय मिली जब पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान आदित्य उर्फ सोनू कुमार का नाम भी सामने आया।
घटना के बाद से ही आरोपी लगातार फरार था और पुलिस से बचने के लिए उसने मोबाइल का इस्तेमाल करना तक छोड़ दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश भी शुरू की गई। पुलिस ने सुरागरसी, पतारसी व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा लिया, लेकिन आरोपी पकड़े जाने से बचता रहा।
आखिरकार, 19 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गडरिया मोहल्ला, स्मिथनगर प्रेमनगर में दबिश दी और फरार आरोपी आदित्य उर्फ सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।