बदरीनाथ हाईवे पर गैस से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के समीप एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गया। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया।

घटना उस समय हुई जब ट्रक ज्योतिर्मठ की ओर को आ रहा था। अचानक असंतुलित होकर वाहन सड़क किनारे ही पलट गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर ज्योतिर्मठ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य भी शुरू किया।

घायल चालक को तत्काल पीपलकोटी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर भी बताई जा रही है। ट्रक में भरे गैस सिलेंडरों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर अतिरिक्त सतर्कता भी बरती।

फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच भी कर रही है।