ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी का नया तरीका उजागर, ब्लिंकिट बैग में छिपा रखा था शराब का जखीरा

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में अवैध शराब की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तस्करों ने पुलिस व आबकारी विभाग की निगरानी से बचने के लिए अब ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के बैग का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसी ही एक तस्करी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

ब्लिंकिट बैग से चल रहा था शराब का धंधा
आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट को सूचना मिली कि चंद्रेश्वर नगर में अवैध शराब की बिक्री भी की जा रही है। सूचना के आधार पर जब टीम ने मौके पर छापा भी मारा, तो वहां ब्लिंकिट कंपनी का डिलीवरी बैग भी दिखाई दिया। जांच करने पर बैग के अंदर से एक पेटी से अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब के क्वार्टर भी बरामद हुए।

ऑनलाइन डिलीवरी बैग से देता था पुलिस को झांसा
छापेमारी के दौरान दुकान संचालक की पहचान अंकित कुमार के रूप में भी हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुलिस व आबकारी विभाग को धोखा देने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के बैग का उपयोग करता था, जिससे किसी को शक न हो और वह आसानी से शराब की सप्लाई भी कर सके।

लेडी इंस्पेक्टर की सूझबूझ से तस्कर गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया,

“हमें अवैध शराब की बिक्री की सूचना भी मिली थी। छापेमारी के दौरान ब्लिंकिट कंपनी के बैग में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई। आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।”

स्थानीय व्यापारियों ने की कार्रवाई की सराहना
ऋषिकेश में ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म के खिलाफ पहले से ही विरोध के स्वर भी उठते रहे हैं। नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी की आड़ में कुछ लोग गैरकानूनी गतिविधियां भी चला रहे हैं। उन्होंने आबकारी विभाग की इस सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से शहर में कानून-व्यवस्था भी मजबूत होगी।

यह घटना इस बात का प्रमाण है कि अवैध कारोबारी अपने नेटवर्क को बचाने के लिए लगातार नए और चालाक तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं — लेकिन आबकारी विभाग की चौकसी के चलते उनकी हर कोशिश पर अब शिकंजा भी कसता जा रहा है।