मंगलौर में दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास मिला एक लाख रुपये नकद, इलाके में मचा हड़कंप
मंगलौर। कस्बे के पठानपुरा मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दिमागी रूप से कमजोर महिला के पास से लगभग 1 लाख रुपये की नकदी व 17 किलो सिक्के बरामद हुए। महिला पिछले 13 सालों से इलाके में ही रह रही थी व स्थानीय लोग उसे अच्छी तरह पहचानते भी थे। नकदी मिलने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच भी शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला एक पुराने मकान के पास ही रहती थी। जब मोहल्ले के लोगों ने सफाई के दौरान उसे वहां से हटाने की कोशिश भी की, तो उसके पास रखे एक प्लास्टिक बैग से बड़ी मात्रा में नोट व सिक्के मिले। लोगों ने पैसे गिनने शुरू किए तो करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ₹53,186 नकद व 17 किलोग्राम सिक्के निकले।
सूचना मिलने पर कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है। उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए दिल्ली व भरतपुर स्थित सामाजिक संस्था ‘अपना घर’ से संपर्क भी किया गया है। जल्द ही महिला को वहां स्थानांतरित किया जाएगा व बरामद धनराशि की जांच की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान व पैसे के स्रोत का पता लगाने की भी कोशिश भी की जा रही है। फिलहाल महिला को अस्थायी रूप से सुरक्षित देखरेख में भी रखा गया है।