बदरीनाथ से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 श्रद्धालु घायल, 3 की हालत गंभीर
चमोली/ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ धाम से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही एक बस गुरुवार रात अणीमठ के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 29 श्रद्धालुओं में से 11 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना रात करीब 11 बजे की है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना ही माना जा रहा है। सूचना मिलते ही ज्योतिर्मठ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व राहत-बचाव कार्य भी शुरू किया। घायलों को 108 आपात सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में पहुंचाया गया।
3 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं—बैकुंठी देवी, श्रीमती देवी और मीना देवी, तीनों राजस्थान निवासी—को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और बस की तकनीकी खराबी की भी समीक्षा भी की जाएगी।
धार्मिक यात्राओं के दौरान लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर भी ला दिया है। अधिकारियों ने सभी ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों से वाहनों की तकनीकी जांच सुनिश्चित करने की अपील भी की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।