कोटद्वार नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुर निवासी एक दंपती ने आपसी झगड़े में फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया I
कोटद्वार नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुर निवासी एक दंपती ने आपसी झगड़े में फिनाइल पीकर जान देने का प्रयास किया, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस ने बेस अस्पताल पहुंचकर दोनों के बयान दर्ज किए हैं। चिकित्सकों ने दंपती की हालत खतरे से बाहर बताया है।
एसआई मेराजुद्दीन ने बताया कि शिवपुर निवासी एक दंपती को परिजन गंभीर हालत में बीते बुधवार सुबह बेस अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि दोनों की शादी बीते अप्रैल में ही हुई थी। युवक आईटी इंजीनियर है और उसकी पत्नी ने एमएससी किया हुआ है।
फिलहाल वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इसी बात से उसका पति नाराज रहता है, जिसके चलते दोनों में आए दिन झगड़ा भी होता है। बीते बुधवार सुबह भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
जिससे परेशान होकर महिला ने घर में रखा फिनायल पी लिया। इसे देखकर पति ने भी फिनायल पी लिया। दोनों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। बेस अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है।