मसूरी में पेड़ से फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

मसूरी : आज मंगलवार दिनांक 08/11/23 को श्री निरंजन लाल, प्रधान वाल्मीकि समिति मसूरी द्वारा थाना मसूरी पर सूचना दी की धन प्रकाश निवासी स्वीपर कॉलोनी, कंपनी गार्डन मसूरी द्वारा पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

इस सूचना पर तत्काल थाना मसूरी से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँचा। मृतक के संबंध में जानकारी करने मृतक का नगर पालिका मसूरी में सफाई कर्मी होना ज्ञात हुआ। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

 

मृतक का नाम पता

धन प्रकाश पुत्र मंगलू निवासी स्वीपर बस्ती कंपनी गार्डन मसूरी, जनपद देहरादून, उम्र 48 वर्ष