देहरादून एसटीएफ ने 47 लाख की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया

साइबर ठगी के मामलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देहरादून एसटीएफ को बड़ी सफलता भी मिली है। एसटीएफ ने 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 47 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार भी किया है।

एसटीएफ के अनुसार अगस्त 2024 में देहरादून निवासी बुजुर्ग ने शिकायत भी दर्ज कराई थी कि साइबर ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस व सीबीआई अधिकारी बताकर फोन भी किया। ठगों ने फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग केस व गिरफ्तारी वारंट का डर दिखाकर खातों के सत्यापन के नाम पर आरटीजीएस के जरिए 47 लाख रुपये ट्रांसफर भी करवा लिए।

मामले की जांच में एसटीएफ ने मोबाइल नंबर, बैंक खाते, चैट व अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अनमोल निवासी हिसार (हरियाणा) को चिन्हित भी किया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने भी बदल रहा था। न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद एसएसपी एसटीएफ ने आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित भी किया था।

लगातार प्रयासों के बाद करीब 7 माह बाद एसटीएफ टीम ने 20 वर्षीय आरोपी अनमोल को हिसार से गिरफ्तार भी कर लिया। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा भी दर्ज है और मामले की आगे जांच की जा रही है।