कर्नल कोठियाल के बयान से बढ़ा राजनीतिक तापमान, 4 दिसंबर को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा धराली

देहरादून। उत्तराखंड में धराली आपदा को लेकर सियासत तेज भी हो गई है। रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल के हालिया खुलासे के बाद प्रदेश कांग्रेस ने 4 दिसंबर को एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को धराली भेजने का निर्णय भी लिया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने आपदा राहत व पुनर्वास कार्यों में भारी लापरवाही बरती है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कर्नल कोठियाल के बयान ने सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल स्थानीय लोगों से मिलकर वास्तविक स्थिति का आकलन भी करेगा और इसके बाद एक रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी जाएगी, ताकि प्रभावितों को जल्दी राहत भी मिल सके।

कर्नल कोठियाल के वीडियो बयान में दावा किया गया है कि धराली में अभी भी 147 शव मलबे में दबे हैं और 4 महीने बीत जाने के बाद भी खोजबीन कार्य अधूरा ही है। उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल और भी तेज हो गई है।

कांग्रेस ने याद दिलाया कि 2013 की केदारनाथ आपदा के समय भी लापरवाही पर तत्कालीन मुख्यमंत्री को हटाया भी गया था। गोदियाल का कहना है कि वर्तमान सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर असंवेदनशील भी दिखाई दे रही है।

गौरतलब है कि धराली आपदा के बाद मुख्यमंत्री धामी ने पूरी गंगोत्री घाटी के पुनर्स्थापना कार्य की जिम्मेदारी कर्नल कोठियाल को सौंपी भी थी। लेकिन खोजबीन की धीमी रफ्तार पर अब उन्होंने ही सरकार पर ही सवाल उठाए हैं।