कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के गिद्ध कर रहे हजार किलोमीटर की उड़ान, नेपाल तक मिली लोकेशन — शोध में बढ़ने की संभावना

नैनीताल: कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (CTR) में पाए जाने वाले गिद्ध भोजन की तलाश में एक हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय भी कर रहे हैं। यह खुलासा सीटीआर व वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) द्वारा किए गए संयुक्त शोध में हुआ है। शोध में गिद्धों की संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई गई है।

शोध के अनुसार भोजन की तलाश में कॉर्बेट क्षेत्र से निकले गिद्ध राजाजी नेशनल पार्क होते हुए नेपाल तक भी पहुंच रहे हैं। ये गिद्ध खुले मैदानी इलाकों व आबादी के करीब स्थित नदी किनारों को रहन-सहन के लिए पसंद भी करते हैं।

विलुप्ति के कगार पर पहुंचे गिद्धों के संरक्षण के लिए पिछले वर्ष सीटीआर ने 5 गिद्धों पर रेडियो टैगिंग लगाकर अध्ययन भी शुरू किया था। टैगिंग से मिले डेटा में सामने आया कि भोजन की तलाश में गिद्ध 400 से 1 हजार किलोमीटर तक सफर कर रहे हैं।

पक्षी प्रेमी ए.जी. अंसारी ने बताया कि गिद्धों की सामान्य उड़ान सीमा 400–500 किलोमीटर भी रहती है, लेकिन इस शोध में कई गिद्धों की लोकेशन नेपाल तक भी मिली है। वैज्ञानिकों का मानना है कि उनकी गतिशीलता व व्यवहार पर चल रहा शोध संरक्षण के लिए अहम जानकारी देगा।

“रेडियो टैगिंग से गिद्धों की गतिविधियों और व्यवहार पर निरंतर अध्ययन किया जा रहा है।” — डॉ. साकेत बडोला, निदेशक, सीटीआर