देहरादून में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर 36 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

देहरादून: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत चलाए जा रहे अभियान में उत्तराखंड एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता भी हासिल की है। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कॉलेज छात्रों व युवाओं को हेरोइन बेचने का काम कर रहे थे।

पुलिस टीम ने 12 नवंबर 2025 की रात को कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों —

  1. अब्बास (35 वर्ष), निवासी एमडीडीए कॉलोनी, त्यागी रोड, देहरादून (वर्तमान में आज़ाद कॉलोनी)
  2. मोहम्मद सावेज (27 वर्ष), निवासी 5/5 मुस्लिम कॉलोनी, भंडारी बाग, कोतवाली नगर, देहरादून
    — को 123 ग्राम अवैध हेरोइन (बाज़ार मूल्य लगभग ₹36 लाख) के साथ गिरफ्तार भी किया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे यह हेरोइन बरेली के जाकिर नामक व्यक्ति से लेकर आते थे और देहरादून के आसपास कॉलेज के विद्यार्थियों व अन्य युवाओं को छोटी मात्रा में बेचते थे ताकि अधिक मुनाफा भी कमा सकें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नशा तस्करी पर सख्त निगरानी भी रखी जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशा तस्करी की किसी भी जानकारी पर तुरंत एसटीएफ से संपर्क भी करें।

संपर्क नंबर:
0135-2656202, 9412029536

कार्रवाई में शामिल टीम:
एएनटीएफ/एसटीएफ टीम – एसआई दीपक मैठाणी, एचसी मनमोहन, कॉन्स्टेबल दीपक नेगी
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस – एसआई जयवीर सिंह, कॉन्स्टेबल नरेंद्र