राज्य स्थापना दिवस पर कांग्रेस नेताओं ने रामपुर तिराहा में दी शहीदों को श्रद्धांजलि, विकासशील उत्तराखंड के निर्माण का लिया संकल्प

देहरादून : उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर जहां सरकार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी भी सक्रिय भूमिका में भी दिख रही है। कांग्रेस ने 1 नवंबर से 14 नवंबर तक राज्य स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृंखला भी शुरू की है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस नेताओं व राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहा शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सपनों के अनुरूप विकासशील उत्तराखंड बनाने का संकल्प भी लिया।

कांग्रेस नेताओं ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि राज्य निर्माण का उद्देश्य लोगों को रोजगार, विकास व आत्मनिर्भरता के अवसर देना था, लेकिन 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद कई अहम मुद्दे आज भी अधूरे ही हैं।

विधायक ममता राकेश ने कहा कि राज्य आंदोलन में हजारों लोगों ने संघर्ष किया और कई ने अपने प्राणों की आहुति भी दी। आज भी पलायन, रोजगार, भू-कानून व बुनियादी सुविधाओं की कमी राज्य की बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि “जरूरत है कि शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड को आगे भी बढ़ाया जाए।”

प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि उत्तराखंड अब तक उस विकास स्तर को नहीं छू सका, जिसकी उम्मीद राज्य आंदोलनकारियों ने ही की थी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने उन ग्रामीणों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने रामपुर तिराहा आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों की मदद भी की थी।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया व आंदोलन के दौरान सहयोग देने वाले पंडित महावीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि “रामपुर तिराहा राज्य आंदोलन के संघर्ष व बलिदान का प्रतीक है, जिसे कभी भुलाया ही नहीं जा सकता।”

इस मौके पर कांग्रेस विधायक ममता राकेश, वीरेंद्र जाटव, रवि बहादुर व अनुपमा रावत भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस आने वाले समय में जनता के मुद्दों व शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए लगातार आवाज उठाती रहेगी।