उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त एससी प्रभारी देहरादून पहुंचे, बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे

देहरादून में कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ, भाजपा भगाओ’ अभियान शुरू — भाजपा से डेढ़ सौ कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने राजधानी देहरादून में “संविधान बचाओ, भाजपा भगाओ” अभियान की शुरुआत भी की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा व नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी व पंजाब के आदमपुर से विधायक सुखविंदर कोटली भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति विभाग के नेता सोनू गहलोत के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की।

सुखविंदर कोटली ने कहा कि देहरादून में अनुसूचित जाति समाज के युवाओं का जोश देखकर वे बेहद ही उत्साहित हैं। उन्होंने ऐलान किया कि हर महीने वह उत्तराखंड के किसी न किसी जिले का दौरा भी करेंगे, ताकि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत भी किया जा सके।

कोटली ने भाजपा पर आरोप लगाया कि “भाजपा शासित राज्यों में दलितों पर अत्याचार लगातार ही बढ़ रहे हैं, और अनुसूचित जाति वर्ग के साथ भेदभावपूर्ण रवैया भी अपनाया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे अत्याचारों के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएगी व दलित समाज के अधिकारों की रक्षा भी करेगी।

कोटली ने कहा कि जिस तरह विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में वोटों में गड़बड़ी का मामला भी उठाया, उसी तरह कांग्रेस उत्तराखंड में आम जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से भी उठाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समाज के वंचित, शोषित व दबे-कुचले वर्गों के अधिकारों की लड़ाई भी लड़ती आई है। भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग को आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम भी किया है।

लक्सर में कांग्रेस का प्रदर्शन, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे गूंजे

हरिद्वार जिले के लक्सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया। “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत निकाले गए इस पैदल मार्च का नेतृत्व पूर्व विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने ही किया।

मार्च मोहम्मदपुर कुन्हारी चौक से शुरू होकर अली चौक तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि “भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ झूठे वादे ही दिए हैं। उत्तराखंड के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं जबकि सरकार अपने चहेतों को बचाने में ही लगी है।” उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाएं सरकार की नाकामी व भ्रष्टाचार का प्रमाण हैं।