मानसून की विदाई से पहले हल्की बारिश, जानें मौसम का हाल

देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार सहित कई मैदानी इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून लौट भी चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों के भीतर पूरे प्रदेश से मानसून पूरी तरह विदाई भी ले लेगा।

मौसम विभाग ने आज बृहस्पतिवार के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान भी है।

बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।