भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से आहूत होगा मानसून सत्र, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आगामी 19 अगस्त से मानसून सत्र आयोजित भी किया जाएगा। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की अनुमति के बाद मानसून सत्र के आयोजन की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। विधानसभा सचिवालय को अब तक विधायकों से 480 से अधिक प्रश्न प्राप्त भी हो चुके हैं, जिन्हें सत्र के दौरान उठाया भी जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि
सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। सभा मंडप में ई-नेवा परियोजना के अंतर्गत डिजिटलीकरण व साउंड प्रूफिंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिससे सत्र के संचालन में तकनीकी रूप से भी सुदृढ़ता भी आएगी।
अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि भराड़ीसैंण में होने वाला यह सत्र न केवल पारंपरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह प्रदेश के लोकतांत्रिक ढांचे को पहाड़ की धरती से और मजबूती भी प्रदान करेगा।